तीसवाँ वार्षिक बाइबल क्लास 2012
प्रभु मे प्रिय भाइयों एवं बहनों,
|| यीशु सहाय ||
आप सभी को आमंत्रित एवं सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि पेरिश युवा संघ की तीसवीं वार्षिक बाइबल क्लास कोरबा पेरिश के डिंगापुर मंडली मे आयोजित किया जा रहा है | अतः आप सभी से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर आत्मिक लाभ उठाएँ |
विषय एवं वक्ता
1. मेरी दृष्टि में तू अनमोल और प्रतिस्थित ठहरा है (यशायाह 43:4) –
रेव्ह. अगस्तुस एक्का NDTLMTRC , बिंधानीराँची
2. वेश्यागमन और दाख मधु और ताज़ा दाखमधु में तीनों बुद्धि को भ्रष्ट करता है (होशे 4:11) –
रेव्ह. शशिभूषण कुजूर,पेरिश चेयरमेन, कोरबा
3. क्या तुम नहीं जानते की तुम परमेश्वर एक मंदिर हो (1 कुरि 3:16) –
श्री. संदीप तिर्की, सरहापानी
4. अपने शरीरों को जीवित और पवित्र और परमेश्वर को भवता हुआ बलिदान करके चढ़ाओ (रोमी 12:1)-
कंडीदात रेखा किंडो, सरहापानी
ध्यान देने योग्य बातें :
1. सामूहिक गीत के लिए अवसर दिया जायेगा, तैयारी करके आवें
2. होड़ भजन प्रतियोगिता फीस 100/- निर्धारित किया गया है| समय 3 मिनट
3. संस्कृति नृत्य फीस 100/- निर्धारित किया गया है| समय 5 मिनट
4. प्रत्येक वक्ता के लिए 45 मिनट का समय निर्धारित है
5. अपने साथ गीत पुस्तक, बाइबल, नोटबूक, वाध्य यंत्र एवं आवश्यक सामग्री लेते आवें
आधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :
आदेश कुजूर (युवा संघ अध्यक्ष ) मोबाइल नंबर : 9977676793
एली प्रशांति कुजूर (युवा संघ उपाध्यक्ष )
प्रदीप खलखो (युवा संघ सचिव ) मोबाइल नंबर : 8269334630
प्रेम सुधा टोप्पो (उप सचिव)
प्रवेश बखला (कोषाध्यक्ष) मोबाइल नंबर : 8120720661
SOCIALIZE IT →