एन.डब्ल्यू.जी.ई.एल. गैलरी ब्लॉग का उद्देश्य कलीसिया से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का सारांश फोटो, विडियो एवं सन्देश के माध्यम से आप सभों तक पहुँचाना है | जिसे देख कर आप भी अपनी मंडलियों में, पेरिशों, एवं प्रत्येक परिवार में नयी नयी बाइबिल से जुड़े जानकारियों को साझा कर पायेंगे | विशेष रूप से नए युवा वर्गों की रूचि ब्लॉग द्वारा और बढ़ाने की होगी | मसीही जीवन और उसके परिवेश में ढालने की एक पहल हमारी ओर से | आप भी अपनी भागीदारी दे सकते हैं, अपने संदेशों के माध्यम से , विभिन्न कलीसियाई गतिविधियों से जुड़ी बातों को हम सभी के बीच में साझा करके | कोई नयी बात कलीसिया से जुड़ी हुई, हम तक पहुँचाना चाहते हैं तो हमारे ईमेल आई.डी. - nwgelcommunity@gmail.com इसके माध्यम से अपने मेसेज को शेयर करें | साथ ही साथ अपना नाम, पेरिश व् मंडली की जानकारी भी अवश्य देवें |
0 comments:
Post a Comment